कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के परिसर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के छात्र संघ सदस्यों, सभी छात्राओं व शिक्षिकाओं ने रैली निकाली व आतंक के विरोध में एकजुट होने की शपथ ली। महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं ने “आतंक नहीं अमन चाहिए“ के नारे के साथ रैली निकाली और यह संदेश दिया कि हमें आतंक से डरना नहीं है। महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशी चौधरी ने सभी छात्राओं को एकजुटता की शपथ दिलवाई और छात्रा पूजा राठौड़ ने ‘तारीख याद रखेंगे’ कविता सुनाई। यह आयोजन न केवल संवेदनाओं की अभिव्यक्ति था, बल्कि यह भी संदेश था कि आतंक के खिलाफ हम सब एकजुट हैं।
