युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बाल उमंग दृश्य संस्था के निर्देश पर आयोजित फिजिकल फिटनेस एसेसमेंट ऑफ यूथ कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी के निर्देशन मे कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय, जयपुर में दिनांक 28 मार्च 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर डॉ. आंचल पुरी, ने स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की, और बताया कि एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाना आज के युवा वर्ग के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस आकलन कार्यक्रम में छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्थिति, और फिटनेस के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया एवं विभिन्न फिजिकल फिटनेस एसेसमेंट टेस्ट सिट-एंड-रीच टेस्ट, हैंडग्रिप स्ट्रेंथ टेस्ट, हैंड एंड्यूरेंस टेस्ट पुश-अप्स टेस्ट द्वारा स्वास्थ्य आंकलन भी किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस अवसर पर संस्थान के छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा युवाओं को निरोग रहने के लिए अपने दैनिक जीवन में योग, प्राणायाम आदि को शामिल करना होगा कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने विभिन्न फिटनेस गतिविधियों में भाग लिया और अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया। इस अवसर पर छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेणु शक्तावत एवं महिमा रामचंदानी को फिजिकल फिटनेस एसेसमेंट के लिए प्रशिक्षित किया गया और कार्यक्रम के अंतर्गत 110 छात्राओं का डेटा संग्रहित किया गया।

