जयपुर में उन्नत तकनीकों पर राजस्थान केंद्र एडवांस टेक्नोलॉजी (आर-सीएटी) के सहयोग से एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में उन्नत तकनीकों पर राजस्थान केंद्र एडवांस टेक्नोलॉजी (आर-सीएटी) के सहयोग से एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। सत्र में दिव्या गिल एवं स्वाति गर्ग ने उभरती तकनीकों पर छात्राओं को जाग्रत किया। उन्होंने छात्राओं को आगामी प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली संबंधित छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में आधुनिक तकनीकों में नवीनतम प्रवृत्तियों और उनके विचारों ने छात्राओं को मूल्यवान अनुभव प्रदान किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को ऐसे पाठ्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया व कार्यक्रम की पहल की सराहना की। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने छात्राओं को उन्नत तकनीकों के अध्ययन का सुझाव दिया। कार्यक्रम में छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय का आर-सीएटी से एमओयू किया हुआ है, जिसके अंतर्गत वर्षभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापिका दीपा चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।