कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में 26 अगस्त 2025 को महिला सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में 26 अगस्त 2025 को महिला सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जयपुर पुलिस द्वारा “सशक्त नारीदृजिम्मेदारी हमारी” अभियान के अंतर्गत संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुश्री सुनीता मीणा एवं जयपुर पुलिस की महिला स्क्वाड ने छात्राओं को महिला आत्मरक्षा एवं सुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया ,जिससे वे अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति अधिक जागरूक हो सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं समूह नृत्य प्रस्तुत कर सामाजिक संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सेंट्रल लॉन में प्रातः 11ः00 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन ने महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाती हैं।