कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के आइडिएशन समूह द्वारा संगठ एन.जी.ओ. के प्रोजेक्ट-प्रेसेन्स के तत्वावधान में दिनांक 8 जनवरी, 2025 को ‘आत्महत्या संवेदनशीलता और रोकथाम’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा छात्राओं को इस संवेदनशील विषय की महत्वत्ता बताई एवं छात्राओं को प्रशिक्षक के रूप में अपने समूह एवं परिवार में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा द्वारा संगठ एन.जी.ओ. के प्रशिक्षक अंकित शर्मा एवं मोहम्मद जुनैद अख्तर का स्वागत किया गया। इस कार्यशाला के प्रमुख वक्ता प्रकृति, अनुपमा शुक्ला एवं प्रेरणा जैन रहे।
अंकित शर्मा द्वारा संगठ एन.जी.ओ. का परिचय दिया गया। उन्होंने एक कविता की पंक्तियों ‘असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकर करो, क्या कमी है इसमें सुधार करो तुम’ के साथ शुरूआत की व उन्होंने जीवन का अर्थ बताते हुए, उसके महत्व पर बल दिया।
वक्ता प्रकृति द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर छात्राओं से वार्ता की गई एवं छात्राओं से इस विषय पर अपने विचार लिखवाये। इस कार्यशाला में अनुपमा शुक्ला द्वारा आत्महत्या से जुड़े मिथ एवं वास्तविकता से संबंधित विचारों पर गतिविधि आयोजित की जिसके अंतर्गत छात्राओं ने सक्रिय रूप से अपने विचार व अनुभव भी साझा किये। वक्ता द्वारा आत्महत्या के पूर्व, व्यक्ति द्वारा दिए गए साइन, परिस्थितियां एवं इसके कारणों पर बात की। कार्यशाला में कुल 30 छात्राओं ने भाग लिया।