कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में दिनांक 1 अक्टूबर, 2024 को अभिव्यक्ति क्लब एवं पब्लिक स्पीकिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को मंच संचालन एवं अभिव्यक्ति कौशल सीखाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अभिव्यक्ति को जीवन का महत्त्वपूर्ण कौशल बताते हुये छात्राओं को उच्चारण एवं आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को अभिव्यक्त करने हेतु प्रेरित किया। अभिव्यक्ति क्लब संयोजक डॉ. धर्मा यादव ने छात्राओं को कार्यशाला के उद्देश्य से अवगत कराया। इसमें विषय विशेषज्ञ एफ.एम. तड़का से रेडियो जॉकी शिवांगी ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ विभिन्न गतिविधियों में मंच संचालन के गुर सिखाये। छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें मंच पर बुलाकर अभ्यास करवाया। शिवांगी ने छात्राओं को समझाया कि हर अवसर के अनुसार मंच संचालन और भाषा में शब्दों का चयन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं इसलिये अधिक से अधिक अपनी भाषा को निखारें। छात्राओं ने कई सवाल पूछे उनका जवाब देते हुये विशेषज्ञ ने एंकरिंग के क्षेत्र से संबंधित करियर विकल्प भी साझा किये। कार्यशाला में दोनों क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यशाला के दौरान कुल 133 छात्राओं ने भाग लिया। अंत में पब्लिक स्पीकिंग क्लब संयोजक डॉ. स्वाति धनवानी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया।