अंतर महाविद्यालय पावरपाइंट प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता ट्रायथ्लॉन 25 का आयोजन
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के लेखाशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा दिनांक 24 सितम्बर, 2025 को अंतर महाविद्यालय पावरपाइंट प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता ‘‘ट्रायथ्लॉन-25 सर्च, सीक एण्ड सजेस्ट’’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘‘रोल ऑफ ए.आई.एस.ए. डिजिटल टीचरः ए थ्रेट और एन अपॉर्चुनिटी टू क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स’’ रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. जयश्री भार्गव, प्रधानाचार्य, पीएमश्री राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार जयपुर एवं डॉ. प्रियंका शर्मा प्रधानाचार्य, एम.एन. मॉर्डन पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जयपुर उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं उप प्राचार्य (महाविद्यालय विकास) डॉ. रंजूला जैन ने आगन्तुक निर्णायकों का स्वागत किया। प्राचार्य ने प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। शहर के विभिन्न महाविद्यालयों से 18 टीमों के लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए ज्ञानपूर्वक सुझाव दिये एवं उनका मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों में घिबली कला, चैट जीपीटी, सेल्फ ड्राइविंग कारें, गूगल असिस्टेंट का उदाहरण दिया। प्रतिभागियों द्वारा ए.आई. के गंभीर खतरों जैसे नौकरियों की छिन जाना, गोपनीयता उल्लंघन, सहानुभूति का अभाव, आदि पर प्रकाश डाला गया। प्रथम स्थान पर रिंकी गुर्जर एवं पूजा गुलानी, जेवियर्स इन्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड ईन्फॉरमेटिक्स रहे। द्वितीय स्थान पर रिया वैद्य, आँचल सिंह एवं तनीषा रामानी, कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय रहे। तृतीय स्थान पर छवि गोयल, लक्ष्यता राठौड़ एवं माही खण्डेलवाल, आई. आई. एस. यूनिवर्सिटी रहे। प्रथम सांत्वना पुरस्कार केशव सौखिया, दिव्यांश मगनानी एवं कृष मिश्रा, ईक्फाय बिजनेस स्कूल को दिया गया। द्वितीय सांत्वना पुरस्कार दिपिका माहेश्वरी एवं नन्दनी तोशनीवाल, एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय रामबाग को दिया गया। प्रतियोगिता के समापन पर प्राध्यापिका डॉ. विष्णुप्रिया टेमाणी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
