कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर रिसर्च एडं डवलपमेंट के द्वारा दिनांक 30 सितम्बर, 2024 को सिनर्जी इन एक्शन : अनलीशिंग द पोटेंशल ऑफ इंटरडिसपलेनरी रिसर्च एंड इनोवेशन विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रो. विनोद भारद्वाज, विभागाध्यक्ष सामान्य और अप्लाइड भूगोल, डॉ. हरि सिंह गौड़ केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) रहे। प्रो. विनोद भारद्वाज ने इंटरडिसपलेनरी शोध के महत्व को बताया एवं छात्राओं को शोध करने के प्रकारों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता का को पौधा भेंट कर स्वागत किया।