यूनियन बजट 2025-26 पर संवाद सत्र का आयोजन
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में आईक्यूएसी द्वारा दिनांक 06 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट सत्र 2025-26 पर संवाद का आयोजन किया गया। बजट 2025-26 गरीब, अन्नदाता और नारी के उत्थान पर आधारित है। इस सत्र में यूनियन बजट के विभिन्न आयामों पर संवाद हुआ। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने सरकारी नीतियों एवं टैक्स स्कीम पर सार्वजनिक जवाबदेही व उसके सकुशल उपयोग पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बजट 2025-26 के आयकर के बारे में सभी प्राध्यापिकाओं को अवगत कराया तथा उदाहरण सहित बताया कि 12,00,000 रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा तथा और अधिक आय पर भी आने वाले वर्ष में कम कर देना होगा। उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर ने यूनियन बजट 2025-26 पर अपने विचार साझा किये। डॉ. भारती गोधवानी ने बजट के चार इंजन एम.एस.एम.ई, निर्यात, वित्त एवं निवेश के बारे में बताते हुये टीडीएस कटौती,-डीविडंड, रेन्टल आय और बीमा कम्पनी निवेश में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी। डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता ने बजट में किसानों के फायदे के बारे में मिशन फॉर कॉटन प्रोडक्टीबिटी, किसान क्रेडिट कार्ड, नेशनल मिशन ऑन हाई यीलडिंग सीड़, मखाना बोर्ड इन बिहार और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता पॉलिसी के बारे में बताया। डॉ. आँचल पुरी ने विकसित भारत की नौ प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुई मॉडल स्किल लोन, पूर्वोदय योजना, डिजिटलीकृत आधारभूत संरचना, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय अनुसंधान कोष, जमीनों के लिए भू-आधार, ई-श्रम पोर्टल और एनपीएस वात्सल्य के बारे में जानकारी प्रदान की। प्राध्यापिका प्राची सोनी ने एमएसएमई के बारे में अपने विचार साझा किये। डॉ. विष्णु प्रिया टेमाणी ने जीएसटी, टैक्स रेट स्लैब और रिटर्न के संशोधन के बारे में बताया। डॉ. स्वाति एस सुल्तानिया ने गिग श्रमिकों की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका खुराना ने किया।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Budget-1.jpeg)
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Budget-2.jpeg)