कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस के अवसर पर दिनांक 21 अप्रैल 2025 को “दबाव में रचनात्मकताः संकट में नवाचार की ओर एक मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में नवाचार, रचनात्मक सोच तथा मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में कुल 45 स्नातक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताएँ छात्राओं की रचनात्मक क्षमता और आलोचनात्मक चिंतन को विकसित करने में सहायक होती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन प्राध्यापिका आयुषी सोरल द्वारा किया गया एवं डॉ. शुचि चौधरी, विभागाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। यह आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता एवं मनोवैज्ञानिक समझ को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा।
