‘द बायोटेक्नोलॉजी बूमः करियर फॉर द ट्वन्टी फर्स्ट सेन्चुरी’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से ‘द बायोटेक्नोलॉजी बूमः करियर फॉर द ट्वन्टी फर्स्ट सेन्चुरी’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ डॉ. शबरी भट्टाचार्य (राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर) ने बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में करियर के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी न केवल चिकित्सा एवं कृषि के क्षेत्र में क्रांति ला रही है बल्कि पर्यावरण संरक्षण, खाद्य क्षेत्र व औद्योगिक उत्पादन में भी नये अवसर प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में 38 छात्राओं ने भाग लिया और विषय विशेषज्ञ से अपने प्रश्न पूछे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा कि ऐसे व्याख्यान छात्राओं को उनके करियर में बेहतर दिशा देने में मदद करते है। उप प्राचार्य डॉ. रंजना अग्रवाल ने भी छात्राओं को सही करियर विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया। विभाग की ओर से डॉ. कामाक्षी तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।