कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 27 जनवरी, 2025 को बी.एस.सी. गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं के लिये दिशा फाउंडेशन सेंटर फॉर स्पेशल एजुकेशन, जयपुर में एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इस भ्रमण में छात्राओं ने ऑटिज्म, एडीएचडी, डीएक्सलेक्सिया, डिस्केल्कुलिया जैसे विशेष बच्चों से संबंधित देखभाल, परामर्श, व्यवहार, नियमों और विनियमों, अधिकारों और कानूनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विशेष बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाएँ, संवेदी उद्यान पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ, खेलो का भी अवलोकन किया। इस भ्रमण ने छात्राओं को न केवल विशेष शिक्षा के बारे में जागरूक किया, बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाने में भी मदद की। विभाग की प्राध्यापिका अंजलि जालू ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।