कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को ‘‘आरबीआई अनलॉक्डः बियॉन्ड द रुपी’’ शीर्षक से डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को ‘‘आरबीआई अनलॉक्डः बियॉन्ड द रुपी’’ शीर्षक से डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय रिज़र्व बैंक की संरचना, कार्यप्रणाली एवं देश की आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था में उसकी भूमिका से परिचित कराना था। डॉक्यूमेंट्री में मौद्रिक नीति, वित्तीय विनियमन, मुद्रा प्रबंधन तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। कुल 76 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संवादात्मक शिक्षण का अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने विभाग के इस सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए छात्राओं को जिज्ञासु एवं समसामयिक आर्थिक विषयों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ छात्राओं के दृष्टिकोण को व्यापक बनाती हैं और उनमें विश्लेषणात्मक सोच का विकास करती हैं। यह आयोजन डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग एवं प्राध्यापिका डॉ. पारुल सिंह और सुश्री प्राची सोनी की सक्रिय भूमिका द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।