कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के नेचर क्लब द्वारा छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ‘सस्टेनेबिलिटी स्टार्ट विथ मी’ विषय पर वार्ता व शपथ ग्रहण सत्र आयोजित किया गया।

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के नेचर क्लब द्वारा छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ‘सस्टेनेबिलिटी स्टार्ट विथ मी’ विषय पर वार्ता व शपथ ग्रहण सत्र आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रकृति को सुरक्षित रखना हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की मुख्यवक्ता डॉ. नीलम बागेश्वरी, सह-आचार्य, भूगोल विभाग ने छात्राओं को सतत् विकास के तीन मूलभूत आधारों के महत्च से अवगत कराया। विभिन्न गतिविधियों जैसे पर्यावरण चक्र और पर्यावरण पर आधारित शपथ ग्रहण आदि के माध्यम से छात्राओं को प्रकृति के संरक्षण की आवश्यकता को समझाया। नेचर क्लब की संयोजिका डॉ. कुमुद तंवर सहित क्लब सदस्य प्राध्यापिका रूखसार, डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ. सुमिता शेखावत एवं लगभग 40 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।