कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के बीबीए विभाग द्वारा बीबीए की छात्राओं के लिए एमपॉवर एंड ऐक्सलः वॉयेज ऑफ एंन्टप्रेन्योशिप विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला (19 से 26 अगस्त 2025) का आयोजन किया जा रहा है।

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के बीबीए विभाग द्वारा बीबीए की छात्राओं के लिए एमपॉवर एंड ऐक्सलः वॉयेज ऑफ एंन्टप्रेन्योशिप विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला (19 से 26 अगस्त 2025) का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला की शुरूआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने छात्राओं को अपने ज्ञानवर्धक शब्दों से अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो. अनुराग शर्मा, डीन, आरए पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं निदेशक, सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विभिन्न उदाहरणों के द्वारा छात्राओं को कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का महत्व समझाया। कार्यशाला का पहले सत्र में डॉ. विनय खंडेलवाल, सहायक आचार्य, इक्फाई बिज़नेस स्कूल ने छात्राओं को फाइनेंशियल एंड एंत्रेप्रेन्यूरियाल लिटरेसी के बारे में जागरूक किया। कार्यशाला में कुल 101 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला में डॉ. नीतू माथुर, विभागाध्यक्ष सहित विभाग की सभी प्राध्यापिकाएँ उपस्थित थी।