कनोडिया पी जी महिला महाविद्यालय में “मनोविज्ञान में करियर” विषय पर व्याख्यान आयोजित

कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय में ”मनोविज्ञान में करियर” विषय पर व्याख्यान आयोजित
कनोडिया पी जी महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा साइकोलॉजी डिस्कोर्स नामक सेशन का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर, 2025 को किया गया। जिसमें मनोविज्ञान विभाग की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. शुचि चौधरी ने छात्राओं का स्वागत किया एवं छात्राओं को अच्छे मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निवारण के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, संगीत, क्विज, गेम्स द्वारा नवागंतुक छात्राओं को विभाग की आचार नीतियों, प्राध्यापिकाओं से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम के द्वारा नई एवं पुरानी छात्राओं का आपस में परिचय करवाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा दी गई एक पेशकश रही, जिसके द्वारा उन्होंने विभाग और प्राध्यापिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में ‘‘मनोविज्ञान में करियर’’ पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसे श्री अर्पित शर्मा, संस्थापक, मनो-मैट्रिक्स काउसलिंग सर्विसेज एवं माईन्ड वैलनेस सेंटर द्वारा दिया गया। तकरीबन 130 छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम में विभाग से महिमा रामचंदानी, सोना मिश्रा एवं जेनिस हाशमी उपस्थित रहीं। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका महिमा रामचंदानी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सकल संचालन विभाग की स्नातकोत्तर की छात्राओं द्वारा किया गया।