‘‘एमबीए फेयर-एड्यूवेशन 4.0’’ विजिट का आयोजन
दिनांक 8 अक्टूबर, 2025 को, कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी), जयपुर में आयोजित ‘‘एमबीए फेयर – एड्यूवेशन 4.0’’ में एक विजिट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 54 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं के साथ संकाय सदस्य, डॉ. दमयंती सोडा और डॉ. भारती गोधवानी भी उपस्थित थीं। यह मेला प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक आयोजित किया गया था। इस प्रकार के मेले के आयोजन से छात्राओं को व्यवसाय प्रशासन के क्षेत्र में नवीनतम रुझानों और विकास के बारे में जानने का एक मूल्यवान अवसर मिलता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न शहरों के 14 कॉलेज, प्रदर्शक और वक्ता शामिल थे, जो छात्राओं को उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने और क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानने का एक मंच प्रदान करता है। फेयर का आयोजन गुडस्टार्ट द्वारा किया गया।
