एंटरप्रेन्योरशिप क्लब द्वारा एक दिवसीय ‘क्रोशिट कार्यशाला’ का आयोजन किया गया।

दिनांक 9 अक्टूबर को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के एंटरप्रेन्योरशिप क्लब द्वारा एक दिवसीय ‘क्रोशिट कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का नेतृत्व एक सफल उद्यमी एवं ‘‘क्रोशिट लैंड’ की संस्थापक, सुश्री अपर्णा गोगिया द्वारा किया गया। अपर्णा गोगिया ने क्रोशिट से बनाये जाने वाले उत्पाद जैसे बैग, बुक मार्क्स, ज्वैलरी, सॉफ्ट टॉय, हेयर क्लिप्स आदि की विधियों को बताया। उन्होंने इसे एक व्यावसाय रूप के अपनाकर स्टार्ट-अप शुरू करने की प्रेरणा दी। छात्राओं ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए क्रोशिट से संबंधित प्रश्न पूछे और अपने उद्यमशील कौशल को विकसित किया। महाविद्यालय का उद्यमी क्लब छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनने के लिये प्रेरित करता है तथा अपने हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिये एवं प्रतिभागियों को स्वनियोजित बनने के लिये प्रोत्साहित किया। इस कार्यशाला में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया एवं क्रोशिट की बारीकियों और नवीन तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।