कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा “प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग” विषय पर दिनांक 27 से 28 नवम्बर 2025 (दो दिवसीय) कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा “प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग” विषय पर दिनांक 27 से 28 नवम्बर 2025 (दो दिवसीय) कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने विभाग को इस प्रकार की स्किल एन्हांसमेंट गतिविधियाँ भविष्य में भी निरंतर आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में अक्षिता ध्यानी, ग्रास सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं को ऐप स्क्रिप्ट से गूगल फॉर्म बनाना, ईमेल ऑटोमेशन, एआई आधारित इमेज एवं वीडियो जेनरेशन, तथा लिरिक्स निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कौशल व्यावहारिक रूप में सिखाए। इन सभी गतिविधियों ने छात्राओं की रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयन्ती गोयल, विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापिका दिव्या शर्मा ने संसाधक एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में विभाग की प्राध्यापिकाओं सहित कुल 76 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यशाला छात्राओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और भविष्य उन्मुख सिद्ध हुई।