कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल और जीपीएम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘कम्यूनिकेशन डिजाइन’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला विशेषज्ञ कुलदीप रावत (पर्ल एकेडमी) ने लगभग 60 छात्राओं को कम्यूनिकेशन डिजाइन के महत्व को बताते हुए ‘कट आउट एनीमेशन’ के द्वारा अपनी रचनात्मक सोच को लोगों तक पहुंचाने का तरीका बताया। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) शाखा, जयपुर द्वारा कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में गठित मानक क्लब के अंतर्गत 25 नवम्बर 2025 को मानक क्विज़ का सफल आयोजन किया गया। इसके उपरांत 26 नवम्बर 2025 को मानक ब्यूरो, राजस्थान शाखा के समन्वयक श्री विपिन वर्मा ने छात्राओं को विभिन्न स्तरों पर प्रचलित मानकों, प्रोडक्ट लेबलिंग, प्रोडक्ट टेस्टिंग, बारकोड, स्टैंडर्ड मार्क तथा पैकेजिंग मानकों के बारे में विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की एवं मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में मानक क्लब की 40 सदस्य छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज की।साथ ही अभिव्यक्ति क्लब द्वारा “कृत्रिम मेधा मानवीय रचनात्मकता के लिए खतरा है “विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्राओं को ए आई के प्रयोग के प्रति सजग रहने और अपनी मौलिकता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।इस प्रतियोगिता के निर्णायक कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ जयन्ती गोयल और क्लब से डॉ सुरभि शर्मा रहीं ।प्रतियोगिता में 17 छात्राओं ने विषय के पक्ष और विपक्ष पर विचार रखे, जिसमें वंशिका शर्मा प्रथम,माया गोस्वामी और लवीना द्वितीय,डिम्पी कुमावत व सुलेखा कंवर तृतीय स्थान पर रहीं ।उप प्राचार्य डॉ मनीषा माथुर ने छात्राओं को मानवीय रचनात्मकता का महत्व समझाया और तकनीक को समझ के साथ अपनाने की बात कही। क्लब संयोजक डॉ धर्मा यादव,सदस्य डॉ अपर्णा राठौड़,डॉ निशा सैनी, डॉ शिप्रा गोयल,डॉ प्रियंका अग्रवाल एवं डॉ पारुल सिंह की सक्रिय सहभागिता रही । कार्यक्रम संचालन छात्रा माया गोस्वामी ने किया।