कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में “द गर्ल आई एम, द चेंज आई लीडः गर्ल्स ऑन द फ्रंटलाइन ऑफ द क्राइसिस“ विषय पर एक ’पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 22 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक के रूप में डॉ. सारिका कौल, विभागाध्यक्ष, चित्रकला विभाग उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में कनिका शर्मा ने प्रथम, अंशिका वर्मा ने द्वितीय तथा मोनिका थानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त जागृति और रिया वैद्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान डॉ. रीना सुराना, आकांक्षा मोदी एवं डॉ. मोहिता चतुर्वेदी अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेंटर कन्वीनर डॉ. स्वीटी माथुर तथा सदस्य डॉ. साक्षी शर्मा और डॉ. पूर्वा भारद्वाज की सक्रिय भूमिका रही।
Poster Making Competition Organized on International Day for the Girl Child The Centre for Gender Studies of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur organized a Poster Making Competition to commemorate the ‘International Day for the Girl Child’ on the theme “The Girl I Am, The Change I Lead: Girls on the Frontlines of the Crisis.” A total of 22 students enthusiastically participated in the competition. Dr. Sarika Kaul, Head, Department of Drawing and Painting, served as the judge. Kanika Sharma secured the first position, Anshika Verma the second, and Monika Thanvi the third. The winners were felicitated by the Principal of the College, Dr. Seema Agarwal. Additionally, Jagriti and Riya Vaid received consolation prizes. Dr. Rina Surana, Akanksha Modi and Dr. Mohita Chaturvedi were present as guests during the award distribution ceremony. The event was successfully organized under the guidance of Centre Convener Dr. Sweety Mathur, with active support from members Dr. Sakshi Sharma and Dr. Poorva Bhardawaj.
