“71वाँ वन्यजीव सप्ताह” का आयोजन

71वाँ वन्यजीव सप्ताह का आयोजन
 
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर भूगोल विभाग द्वारा 8 अक्टूबर 2025 को 71वाँ वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय “सेवा पर्व-प्रकृति के प्रति सेवा और जिम्मेदारी” के अंतर्गत छात्राओं को वन्यजीव संरक्षण, पारिस्थितिक संतुलन तथा सतत भविष्य के महत्व से अवगत कराने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ- प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, आशु भाषण, मॉडल प्रस्तुति, एनीमेशन शॉर्ट फिल्म का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि वन्यजीव हमारे पारिस्थितिक तंत्र की आत्मा हैं और इनके संरक्षण के बिना पर्यावरणीय संतुलन संभव नहीं है। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम बागेश्वरी ने कहा कि छात्राओं को केवल सैद्धांतिक ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक रूप से भी पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उप-प्राचार्या डॉ. रंजुला जैन, (महाविद्यालय विकास), सह आचार्य डॉ. सुनीता शेखावत एवं डॉ. रितु जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ. शीलु और डॉ. रेणु शक्तावत ने मार्गदर्शन प्रदान किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी (बी.ए. सेमेस्टर 3), द्वितीय स्थान खुशी कंवर और तृतीय स्थान लक्षिता (बी.ए. सेमेस्टर 3) ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी (बी.ए. सेमेस्टर 3) और द्वितीय स्थान मुस्कान (बी.ए. सेमेस्टर 1) को मिला। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी कंवर और द्वितीय स्थान मुस्कान (बी.ए. सेमेस्टर 1) ने प्राप्त किया। मॉडल प्रस्तुति हिमांशी सम्बनानी द्वारा और एनीमेशन शॉर्ट फिल्म हिमांशी भगवती द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संचालन में जान्हवी यादव, हिमांशी सम्बनानी और हिमांशी भगवती (बी.ए. सेमेस्टर 3) एवं कविता कुमारी गौर और ट्विंकल जांगिड़ (बी.ए. सेमेस्टर 1) ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम ने छात्राओं में न केवल पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति समझ और जिम्मेदारी की भावना को प्रबल किया, बल्कि उन्हें जागरूक नागरिक बनकर सतत विकास में योगदान देने की प्रेरणा भी दी।