शॉर्ट फिल्म-‘’द मिनिएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़’’ पर डिस्कशन फोरम का हुआ उद्घाटन
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के लिटविट सोसायटी एवं इंगलिश लैंग्वेल टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ऐलटाई) के संयुक्त तत्वावधान में डिस्कशन फोरम का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का विषय शॉर्ट फिल्म-‘’द मिनिएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़’’ रहा। जिस पर छात्राओं ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के स्वागत वक्तव्य में प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं श्रोतागणों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरूआत की एवं इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। ऐलटाई राजस्थान, जयपुर चेप्टर प्रेसिडेंट डॉ. शैला महान ने मासिक डिस्कशन फोरम के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर मिनी नंदा, पूर्व विभागाध्यक्ष (अंग्रेजी विभाग), राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने विस्तारपूर्वक शॉर्ट फिल्म पर टिप्पणी करते हुए छात्राओं को अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। इस विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील एवं भावनात्मक लघु फिल्म है जो विभाजन के समय के दर्द, कला के खो जाने एवं मानवीय संवेदनाओं की गहराई को बड़ी खुबसूरती से दिखाता है। उन्होंने कहा कि फिल्म का हर दृश्य सूक्ष्मता से रखा गया है। कैमरा मूवमेंट, रोशनी और संवाद इतने संयमित है कि वे दर्शक को भीतर तक छू लेते है। डॉ. प्रीति शर्मा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष (स्नातक) एवं ज्योइंट सेक्रेटरी, ऐलटाई ने श्रोतागण की सहभागिता के लिए संवाद को आगे बढ़ाते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की लगभग 100 छात्राऐं मौजूद रही एवं सक्रिय भागीदारी निभाते हुए फिल्म पर अपना परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत किया। अंत में महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वदी ने समापन टिप्पणी कहा कि यह फिल्म सिर्फ ऐ कहानी ही नही अपितु यह एक भाव है जो विभाजन के दर्द के साथ साथ कला और इंसानियत के अमर संबंध को दर्शाती है। ‘‘द मिनिएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़’’ अत्यंत ही कलात्मक, मार्मिक एवं भावनात्मक फिल्म है। इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता हेतु डॉ. बंदना चक्रवर्ती, पूर्व प्राचार्य, राजकीय कला महाविद्यालय, जयपुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अंग्रेजी विभाग शिक्षिका सुश्री भव्या पुरी ने किया।
Inaugural of Discussion Forum on the Short Film- The Miniaturist of Junagadh.
The LitWit Society of the Department of English, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, in collaboration with the English Language Teachers’ Association of India (ELTAI), Rajasthan:Jaipur Chapter organized the inaugural programme of the Monthly Discussion Forum. The theme of the discussion was the short film “The Miniaturist of Junagadh,” on which students actively shared their insights and interpretations. The programme commenced with a welcome address by Principal Dr. Seema Agarwal, who warmly greeted all the distinguished guests and participants. She also highlighted the objectives and significance of the Discussion Forum.
Dr. Shaila Mahan, President, ELTAI Rajasthan (Jaipur Chapter), provided a detailed overview of the forum’s vision and monthly activities, emphasizing the importance of critical engagement with literary and cinematic works. The chief speaker and reviewer , Professor Mini Nanda, former Head, Department of English, University of Rajasthan, Jaipur, presented an in-depth commentary on the short film. She encouraged students to express their views freely and analytically. Prof. Nanda described the film as a sensitive and evocative portrayal of the Partition era, depicting the pain of displacement, the loss of art, and the profound depths of human emotion. She appreciated the film’s meticulous visual composition, subtle camera movement, and restrained dialogue, noting how these elements create a deep emotional impact on the audience. Dr. Preeti Sharma, Head, Department of English (UG) and Joint Secretary, ELTAI, further enriched the discussion by sharing her perspectives and engaging the students in an interactive dialogue. Approximately 100 students from the Department of English attended the forum and participated enthusiastically, offering their thoughtful reflections on the film’s artistic and thematic aspects. In her valedictory remarks, Dr. Rashmi Chaturvedi, Director of the College, observed that “The Miniaturist of Junagadh” is not merely a story but an emotion that beautifully reflects the pain of Partition and the eternal bond between art and humanity. She described it as a highly artistic, poignant, and emotionally resonant film. The programme concluded with a vote of thanks delivered by Dr. Bandana Chakravarty, former Principal, Government College of Arts, Jaipur, who appreciated the active participation of faculty and students. The event was ably compèred by Ms. Bhavya Puri, Assistant Professor, Department of English. 
