“कानोड़िया फिएस्टा 2025 का आयोजन”
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय ’कानोड़िया फिएस्टा 2025’ का दिनांक 08.10.2025 को शुभांरभ हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री गिरीश कुमार शर्मा, सहायक निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME, DFO जयपुर), भारत सरकार एवं सुश्री अनीला संचेती, सहायक निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME, DFO जयपुर), भारत सरकार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को भविष्य में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि फिएस्टा 2025 का आयोजन महाविद्यालय की उद्यमिता क्लब, सुकृति-आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्लब एवं उद्यमिता विकास केन्द्र व “नारिका इनक्यूबेशन सेंटर” के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इस कार्यक्रम में उक्त क्लब की छात्राओं द्वारा ही विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पाद साज-सज्जा का सामान, मोमबत्तियां, चॉकलेट, ज्वैलरी, टैक्सटाइल आइटम्स, ऑर्गेनिक दिवाली डेकोर, टैटू आर्ट एवं फूड आइटम्स एवं अन्य कई स्टॉल्स लगाई गई। क्लब संयोजिका डॉ. प्रियंका खुराना एवं डॉ. विष्णु प्रिया टेमाणी ने बताया कि इसमें भाग लेने वाली छात्राओं को उद्यमिता कौशल कला जैसे कॉस्ट मैंनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल्स, उपभोक्ता संतुष्टि आदि का अनुभव मिला। ’कानोड़िया फिएस्टा 2025’ में महाविद्यालय की लगभग 120 छात्राओं ने 50 स्टॉल्स लगाकर कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
