‘‘फ्रेमिंग मल्टीपल चॉईस क्वेश्चंसःस्टैण्डर्ड क्वालिटि एण्ड चैलेन्जेस’’

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेन्टर फॉर रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट द्वारा दिनांक 16 सितम्बर, 2025 ‘‘फ्रेमिंग मल्टीपल चॉईस क्वेश्चंसःस्टैण्डर्ड क्वालिटि एण्ड चैलेन्जेस’’ विषय पर एक अंतसंवाद सत्र का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता प्रो. विनोद कुमार भारद्वाज, निदेशक अकादमिक कार्य, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय का स्वागत किया। सत्र में प्रो. भारद्वाज ने बहुविकल्पीय प्रश्न लिखने की कला पर बहुमूल्य जानकारी साझा की। उन्होंने सटीकता और स्पष्टता के महत्व पर बल दिया। साथ ही अनावश्यक या अस्पष्ट कथनों को हटाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्मृति आधारित योग्यता-मूल्यांकन और विश्लेषणात्मक प्रश्नों सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 22 प्राध्यापिकाओं के साथ 73 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन में प्रो. भारद्वाज ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया। डॉ. रितु जैन, सेंटर समन्वयक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।