

One-day Symposium on the theme “The Gothic in Indian English Writings and Rajasthani Literature: A Comparative Approach”
भारतीय अंग्रेज़ी लेखन और राजस्थानी साहित्य में गॉथिक : एक तुलनात्मक
दृष्टिकोण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
जयपुर, 8 सितम्बर। साहित्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में “भारतीय अंग्रेज़ी लेखन और राजस्थानी साहित्य में गॉथिक : एक तुलनात्मक दृष्टिकोण” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 8 सितम्बर 2025 को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रख्यात लेखक एवं राजनयिक विकास स्वरूप के मुख्य उद्घाटन वक्तव्य द्वारा हुआ। अपने भाषण से उन्होंने गॉथिक षैली की अनुकूलता को महाद्वीपों और परम्पराओं में रेखांकित किया। अपने उपन्यास Q&A का संदर्भ देते हुये श्री स्वरूप ने गॉथिक को सामाजिक अन्यायों को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने का सक्षत माध्यम बताया। उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण साहित्य अकादमी के उप सचिव डॉ. शनमुखानन्दा ने दिया। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय मौखिक कथाओं की परम्पराऐं आज उपन्यास में रूपान्तरित हो रहीं है।
प्रारंभिक वक्तव्य कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की व्याख्याता एवं सिम्पोजियम समन्वयक डॉ. प्रीति शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ आलोचक मालाश्री लाल ने अंग्रेजी साहित्य में गॉथिक की सीमाओं पर प्रकाश डाला, विशेषकर विभत्स एवं हिंसक चित्रण पर। कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने गॉथिक के मनोवैज्ञानिक पक्षों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारतीय साहित्य गॉथिक की गहराईयों को समेटता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी वक्ताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
प्रथम सत्र का विषय “सामाजिक आलोचना के रूप में गॉथिक : महिलाएँ, जाति और वर्ग” रहा जिसकी अध्यक्षता मालाश्री लाल ने की। वक्ताओं में चंद्रप्रकाश देवल ने सामाजिक परिर्वतनों के संदर्भ में गॉथिक पर अपने विचार रखे। राजस्थानी
लोककथाओं से उन्होंने ‘भूत रो कटोरो’ का उल्लेख किया जिसमें स्त्रियों की सांस्कृतिक भूमिका को रेखांकित किया। रीमा हूजा ने गॉथिक की ऐतिहासिक पृष्ठभूमियों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा राजस्थान के विषाल मरूस्थल जैसे दृष्य पारम्परिक लोककथाओं में गॉथिक के दिव्य स्वरूप को और प्रबल बना देते है। निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भाषा मानव की परिधि से परे जीवन्त अनुभव को व्यक्त करने में सीमित है।
द्वितीय सत्र “संस्कृतियों के पार गॉथिक : अनुवाद और लोककथाएँ” पर केंद्रित था जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रप्रकाश देवल ने की। इस सत्र में राजवीर सिंह चालकोई ने पारम्परिक राजस्थानी कहानियों में गॉथिक के शताब्दियों पुराने सांस्कृतिक एकीकरण पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि चाहे भारत हो, जर्मनी या अफ्रीका, गॉथिक की मूल प्रवृत्तियाँ समान ही रहती है।
प्रो. सुधा राय ने विजयदान देथा की साहित्यिक धरोहर से निष्कर्षपूर्ण संदर्भ लेते हुए उनकी गॉथिक कृतियों को अमूर्त कहा। डॉ. दीपा माथुर ने अफ्रीकी गॉथिक लोककथाओं एवं राजस्थानी गॉथिक कथाओं पर अपना महत्वपूर्ण षोध प्रस्तुत किया।
समापन सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. रीमा हूजा ने अपने समापन वक्तव्य में इस जिम्मेदारी पर बल दिया कि हमें स्वंय गॉथिक की परिभाषा तय करनी होगी। उन्होंने कहा कि अंधकार एवं प्रकाश जैसे रूपकों का पुनः प्रयोग गॉथिक की पुनः उभरती विशेषताऐं है। परन्तु कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उसकी बढ़ती उपस्थिति गॉथिक की अवधारणा पर हावी हो सकती है। सत्र की अध्यक्ष प्रो. सुधा राय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गॉथिक की परम्परा न केवल साहित्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक व सांस्कृतिक विमर्शों को भी गहराई प्रदान करती है।
समापन समारोह का समाहार वक्तव्य डॉ. प्रीति शर्मा ने प्रस्तुत किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री ऋषिता शर्मा (व्याख्याता, अंग्रेजी विभाग) द्वारा किया गया
Jaipur, 8 September 2025 — The Department of English, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, in collaboration with Sahitya Akademi, New Delhi organized a one-day symposium on “Gothic in Indian English Writings and Rajasthan Literature: A Comparative Approach.” In the inaugural session, Chief Guest Mr. Vikas Swarup, renowned author and diplomat spoke on the universality of Gothic. He spokes about Gothic elements prominent in his debut novel Q and A and referred to gothic literature as a medium of expressing social injustices through words. He emphasised the adaptability of Gothic genre across all continents, surfacing across traditional, cultural and superstitious presence of Gothic. Dr. Shanmukhananda, Deputy Secretary, Sahitya Akademi linked Gothic to Indian oral traditions and epics. Dr Preeti Sharma, Symposium Coordinator and Assistant Professor, Department of English, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, in her Introductory remarks stated the significance and relevance of the symposium theme. Prof. Malashri Lal, eminent writer and critic in her keynote address highlighted Gothic in the Indian literary tradition, namely, Rushdie and Ghosh, underlining its versatility, and Dr. Rashmi Chaturvedi, Director, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya reflected on Gothic’s irrationality and psychological depths. The inaugural programme was concluded with a vote of thanks delivered by Dr. Seema Agrawal, Principal Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya where she acknowledged the presence of the dignitaries and collective efforts of the organising team. In the first session titled ‘The Gothic as Social Critique: Women, Caste and Class’ and ‘Gothic Across Cultures; Translation and Folklores’ Session Chair Prof. Malashri Lal looked at the Gothic through a feminist lens while Mr. Chandra Prakash Deval, Padamshree Recipient and renowned author explored Gothic in Rajasthani folklore with references to ‘Dakan’ and ‘Bhoot Ro Katoro’, whereas Dr. Rima Hooja, renowned author and historian traced its roots from barbaric connotations to folktales of Rajasthan, while Dr. Rashmi Chaturvedi expressed her views on how language is limiting to describe a vivid experience beyond human comprehension. The second session was chaired by Shri Chand Prakash Deval, Speaker Rajveer Singh Chalkoi, eminent academician highlighted Gothic’s cultural integration across India, Germany, and Africa; Prof. Sudha Rai, former Dean University of Rajasthan emphasized the “intangible” Gothic in Vijaydan Detha’s works; and Prof. Deepa Mathur, Head , Department of English , University of Rajasthan compared African Gothic, rooted in colonial trauma, with Rajasthani tales of curses and specters. In the valedictory session, Dr. Rima Hooja in her Valedictory Address described Gothic as a framework that blends past and present to address societal traumas, while chairperson Prof. Sudha Rai knit together all the diverse thoughts presented during the symposium. Concluding the event, Dr. Preeti Sharma, symposium coordinator presented her remarks and expressed gratitude to all eminent speakers for their enriching contributions. The symposium was moderated by Ms. Rishita Sharma, Assistant Professor, Department of English, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya.

