कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में दिनांक 30 अगस्त 2025 को “बिज़नेस आइडिया प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 23 टीमों के लगभग 40 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने नवीन व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए। प्रमुख आइडियाज़ में बुक साइकिल, माशा, ऑक्स लक्स प्रीमियम वाटर, कायरा सहित कई सृजनात्मक एवं व्यावहारिक योजनाएँ सम्मिलित रहीं। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। निर्णायकों में महाविद्यालय की एलुमनी सीए रुचिता धूत (कोव, राजस्थान चैप्टर की अध्यक्ष) एवं श्री स्वस्तिक सुमन (एसोसिएट इनक्यूबेशन मैनेजर, एसीआईसी,वीजीयू फाउंडेशन, स्टार्टअप मार्गदर्शक एवं उद्यमिता विशेषज्ञ) शामिल रहे। दोनों निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें व्यवसायिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को सशक्त करने का अवसर प्रदान करती हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-वंशिका शर्मा एवं प्रेरणा चौधरी (संस्थापक, बू् एंड ब्रेन), द्वितीय स्थान-याशिका लालवानी एवं कोमल अग्रवाल (संस्थापक, बुक साइकिल) एवं तृतीय स्थान- प्रांजलि शर्मा (संस्थापक, बगीचा) रहे। महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल का उद्देश्य इस तरह की रचनात्मक एवं नवीनात्मक गतिविधियाँ करवाना एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।

