कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के फोटोग्राफी क्लब द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) के अवसर पर छायाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन, किया गया, जिसका विषय “आत्मशक्तिः पावर विदिन मी“ था। कुल 15 प्रतिभागियों ने उपर्युक्त विषय पर छायाचित्र प्रस्तुत किए। जिनकी प्रदर्शनी आज 20 अगस्त 2025 को लगाई गई। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा एवं डॉ. स्वीटी माथुर (समाजशास्त्र विभाग) ने मोहिता महावर, बी.एससी. बायोलॉजी, प्रथम समसत्र को विजेता घोषित किया। द्वितीय पुरस्कार रानी शर्मा, बी.एससी. मैथ्स, प्रथम समसत्र तथा तृतीय पुरस्कार यशिका आर्य, बी. एससी. मैथ्स, प्रथम समसत्र को मिला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए सहशैक्षणिक गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मनीषा माथुर, उप-प्राचार्य, छात्र गतिविधि ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायकों ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब संयोजक डॉ. निधि गुप्ता, क्लब सदस्य, ऋषि दस्सानी, डॉ. पालू जोशी, डॉ. दीप्ति चौहान, डॉ. शुचि चौधरी एवं डॉ. मीनाक्षी धारीवाल सहित 13 प्राध्यापिकाएँ व 21 छात्राएँ उपस्थित रहीं।
