Extension Lecture on “Personality & First Impression : What Your Body Type Tells About You”

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के मनोविज्ञान विभाग एवं परिधान उत्पादन और निर्यात प्रबंधन (जीपीईएम) विभाग द्वारा दिनांक 09 अप्रैल, 2025 को ‘व्यक्तित्व एवं आपके शरीर के प्रकार पर प्रथम प्रभाव’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। सत्र विशेषज्ञ महाविद्यालय की पूर्व छात्रा जेनिस हाशमी, सहायक आचार्य, मनोविज्ञान विभाग ने छात्राओं को अपने व्यक्तित्व को पहचानना सिखाया तथा शरीर के विभिन्न प्रकार के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। सत्र में 127 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा क्विज के माध्यम से अपने व्यक्तिव तथा अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को पहचाना।