कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के वनस्पति विभाग, सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट एवं इंस्टीटयूशन इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 फरवरी, 2025 को ‘‘ आयुर्वेद : ट्रेडिशन, टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन’’ थीम के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ. रीमा श्रीवास्तव एवं डॉ. अर्पणा राठौड़ के नेतृत्व में महाविद्यालय की 45 छात्राओं ने भ्रमण का लाभ उठाया। भ्रमण में छात्राओं ने एनआईए के द्रव्यगुण एवं रसशास्त्र विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करी। रसशास्त्र विभाग के प्रो. राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने छात्राओं को रसायनशाला के विभिन्न आयामों के बारे में बताते हुये रसायनशाला के रॉ ड्रग्स, चूर्ण कक्ष, पाउच पैकिंग मशीन, पैकिंग रूम, टेबलेट कक्ष, भट्टी यूनिट-अर्क एवं घृत कल्पना, कूपी पक्व एंव भस्म कल्पना, कैप्सूल फिलिंग, वरी कल्पना कक्ष, बायोमेडिकल रिसर्च लैब, खनिज द्रव्य गुण विभाग, फार्माकोग्नॉसी प्रयोगशाला, संग्रहालय एवं हर्बल गार्डन का भ्रमण कराते हुये आयुर्वेद की महत्ता को उजागर किया।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Botany_Dept/Botany-1.jpeg)
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Botany_Dept/Botany-2.jpeg)