Sports Day-2024

स्पोर्ट्स डे कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में दिनांक 11 फरवरी, 2025 को स्पोर्ट्स डे मनाया गया, जिसमें छात्राओं, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं शारीरिक शिक्षा, निदेशक विजय हरीश ने झंडारोहण कर खेल दिवस का शुभारंभ किया। छात्राओं के लिये, 100 मीटर रेस, ऑक्टोपस रेस एवं बैक रेस, प्राध्यापकिओं के लिए स्किपिंग रेस, लेमन एंड स्पून रेस, बाल पासिंग, रस्साकशी व अशैक्षणिक महिला स्टाफ की 100 मीटर रेस, बॉल बैलेसिंग रेस, लेमन एंड स्पून रेस, स्किपिंग रेस व अशैक्षणिक पुरुष स्टाफ की ऑब्स्टेकल रेस, स्लो साइकल रेस, सैक रेस, अपोजिट चेयर, रस्साकशी, अशैक्षणिक स्टाफ एवं छात्राओं के बीच हुए वॉलीबॉल के रोमांचक मैच आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में सभी ने बडे़ जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी व प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और बधाई दी। मंच संचालन डॉ. धर्मा यादव एवं डॉ. पालू जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर खेल समिति की डॉ. नीतू महावर एवं ऋषि दस्सानी की सक्रिय सहभागिता रही। प्रेस-नोट प्रकाशनार्थ सादर प्रेषित है।