Student Union Inaugural

छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन दिनांक 31 जनवरी, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सत्र 2024-25 में मनोनीत छात्रसंघ के कार्यालय का उद्घाटन मैगससे पुरस्कार एवं मेवाड़ सेवाश्री आदि पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखिका श्रीमती अरुणा रॉय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती अरुणा रॉय, महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य (छात्र गतिविधि) डॉ. मनीषा माथुर ने मनोनीत छात्रसंघ सदस्यों को उनके पदनाम के बैज प्रदान किये। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और मनोनीत छात्रसंघ सदस्यों को शुभकामनाएँ दी। श्रीमती अरुणा रॉय ने छात्राओं से संवाद कर उनके विचारों की सराहना करते हुये उज्ज्चल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. रेणुका पामेचा (सामाजिक महिला अधिकार कार्यकर्ता), सुश्री ममता जैतली (महिला अधिकार कार्यकर्ता) के साथ महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।