कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 27 जनवरी, 2025 को विभाग की छात्राओं के लिये दिशा फाउंडेशन, गैर-सरकारी संगठन, निर्माण नगर जयपुर का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। दिशा, बहु-विकलांगता के लिए एक संसाधन केंद्र है। यह संस्थान एक ’संसाधन केंद्र’ के रूप में आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सक्षम है। संस्था की निदेशक डॉ. भारती खूंटेटा ने बताया कि किस प्रकार दिशा कई विश्ववद्यालय एवं महाविद्यालयों के साथ कार्य कर रहा है। संस्था में कार्य कर रही शिक्षिकाओं ने छात्राओं को संस्था की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विभाग की 32 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं का मार्गदर्शन महाविद्यालय की प्राध्यापिका आयुषी सोरल ने किया।