कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल एवं नारिका इनक्यूबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर स्टार्ट अप मीट का आयोजन किया गया। सत्र में महाविद्यालय के 20 स्टार्टअप की लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया एवं अपने स्टार्ट अप की प्रस्तुति दी। स्टार्टअप्स ने लक्ष्य समूह, प्रतिस्पर्धियों, यूएसपी, मूल्य निर्धारण रणनीति, निवेश, वित्त पोषण का स्रोत, रोड मैप आदि पर अपनी प्रस्तुति दी। इसमें भाग लेने वाले इंटुएटिव पाव्स, रॉय ज्वैल्स, एस्ट्रो गाइड, चोको लक्स आदि स्टार्ट अप रहे। इस अवसर पर युवा उद्यमी प्रीत जैन, उद्यमी और स्टार्ट अप सलाहकार अतिथि विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। सत्र विशेषज्ञ ने स्केलेबिलिटी, सर्वोत्तम उत्पाद मानकीकरण एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद जैसे विभिन्न टिप्स और ट्रिक्स एवं फंडिंग के लिए प्रेजेंटेशन पर अपने सुझाव दिए। उन्होंने फडिंग के विकल्प बताये एवं अपने उद्यम को मुख्य धारा में प्रदर्शित कर किस प्रकार आगे बढा़ सकते हैं, इसकी जानकारी दी। सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस की बधाई देते हुये सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं बताया कि स्टार्ट अप आपको खुद का बॉस बनने का एक सुनहरा अवसर देता है, जिससे आप सशक्त होकर स्वतंत्र रूप से कार्य कर अपना नाम बना सकते हैं। इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका खुराना ने छात्राओं को महाविद्यालय में इनोवेशन काउंसिल के उद्देश्य को बताते हुये एक सफल उद्यमी बनने एवं स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया।