कैंपस ड्राइव का हुआ आयोजन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के द्वारा एक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया। वैलनेस शॉप ने बिजनेस डवलपमेंट एक्जीक्यूटिव की नियुक्ति के लिए दिनांक 08 जनवरी, 2025 को महाविद्यालय परिसर में विज़िट किया। साक्षात्कार के लिए कुल 21 उम्मीदवार उपस्थित हुये, जिसमें 13 छात्राओं का पद के लिये चयन किया गया। पूर्णकालिक कर्मचारियों की भर्ती के लिये 3 लाख करीब का पैकेज ऑफर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल और केंद्र की संयोजिका डॉ. आकांक्षा गंडा ने उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं। सादर प्रकाशनार्थ।
Kanoria College Organized Campus Recruitment Drive The Center for Career Guidance, Training, and Placement at Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur, organized a campus placement drive on January 8, 2025 to recruit Business Development Executives for ‘The Wellness Shop’- Manufacturer of Organic and Natural Cosmetic products. A total of 21 candidates appeared for the interview, out of which 13 students were selected for the position. The selected candidates were offered an annual package of approximately ₹3 lakh as full-time employees. The Principal of the College, Dr. Seema Agrawal and the Centre convener, Dr. Akanksha Ganda, congratulated the selected students and extended their best wishes for their future endeavors.