“पक्षी बचाव और प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन
कानोड़िया पी. जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के भूगोल विभाग द्वारा दिनांक 4 जनवरी, 2025 को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इको रेस्क्यूर्स फाउंडेशन के सहयोग से “पक्षी बचाव और प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की सामाजिक सहभागिता में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी उद्देश्य के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं और संकाय सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में प्रशिक्षित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में पक्षी बचाव तकनीकों का प्रशिक्षण एवं घायल पक्षियों को प्राथमिक उपचार देने का अभ्यास करवाया गया। मुख्य अतिथि मंजू शेखावत, पर्यावरणविद् और जयपुर एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन (जावा) की संस्थापक रही। उन्होंने अपने प्रेरक भाषण में पक्षी बचाव अभियानों में अपने अनुभव साझा किए तथा पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र था। इस सत्र में इको रेस्क्यूर्स फाउंडेशन के विशेषज्ञ, डॉ. स्वरूपा नंद सरकार, विभागाध्यक्ष साइकियाट्री विभाग, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और इको रेस्क्यू फाउंडेशन के अध्यक्ष, डॉ. गौरव चौधरी, होम्योपैथिक डॉक्टर और वन्यजीव संरक्षणवादी, श्री संजीव सांखला, पूर्व राष्ट्रीय मोटरसाइकिल चैंपियन ने प्रतिभागियों को घायल पक्षियों को बचाने की विभिन्न तकनीकें सिखाई गईं और प्राथमिक उपचार का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया। कार्यशाला मे महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल के साथ लक्ष्मी सक्सेना (मदर अर्थ प्रोजेक्ट की अध्यक्ष एवं महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रही। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम बागेश्वरी के निर्देशन में आयोजित हुआ साथ ही आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका शीलू, डॉ. रेणु शक्तावत और आरती तंवर की भूमिका रही।