Press Invite 18-12-2024 SAGA’24

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा सागा : दी एनुअल लिटरेचर फेस्ट दिनांक 19 एवं 20 दिसंबर, 2024को होने जा रहा है। यह सागा का छठवां संस्करण होगा। इस कार्यकम की थीम गोथिक रहेगी। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में डॉ. सोनाली पटनायक (अनेक अवॉर्ड से सम्मानित कवयित्री, लेखिका एवं नारिवादी) प्रोफेसर सुधा राय (पूर्व डीन, कला संकाय पूर्व विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय) के साथ संवाद में रहेंगी। कार्यक्रम का समापन संबोधन प्रोफेसर मालाश्री लाल (महारानी गायत्री देवी अवॉर्ड सम्मानित लेखिका, संग्रहकर्ता) द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डायरेक्टर कनोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय एवम् प्रिंसिपल डॉ. सीमा अग्रवाल मौजूद रहेंगी। सागा‘24 के अंतर्गत दिनांक 19 दिसंबर को थिएटर परफॉर्मेंस, डिबेट, फेस पेंटिंग, ट्रेलर एवं परवाज़ मुख्य कार्यक्रम होंगे। दिनांक 20 दिसंबर को क्विज, फैशन एक्ट्रेवेंजा,ट्रेजर हंट, बुक कवर डिजाइन एवं म्यूजिकल परफॉर्मेंस मुख्य कार्यक्रम होंगे। सभी साहित्य प्रेमी इस कार्यकम में आमंत्रित हैं। महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम की मीडिया कवरेज हेतु कैमरामैन के साथ आप प्रातः 10ः30 बजे सादर आमंत्रित हैं।

SAGA'24 Day 1

दो-दिवसीय सागा’24 – दी एनुअल लिटरेटचर फेस्टिवल का शुभारंभ
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय,जयपुर के अंग्रेजी विभाग ने 19 दिसंबर, 2024 को दो दिवसीय (19-20 दिसंबर, 2024) साहित्य महोत्सव ’सागा’24 का आगाज़ किया। इस साहित्य महोत्सव का विषय “गॉथिक रिवेरी“ है। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत नाटक “द मंकीज़ पॉ“ के मंचन से हुई। इस नाटक का पर्यवेक्षण डॉ. प्रीति शर्मा ने किया व निर्देशन सुश्री भव्या पुरी ने किया। नाटक ने अपनी रहस्यमय वातावरण और विचारोत्तेजक विषयों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम का परिचय आयोजक डॉ. प्रीति शर्मा ने दिया। निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने अपने आशीर्वचन के साथ “सागा 2024“ के उद्घाटन की घोषणा की। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सोनाली पटनायक, पुरस्कार विजेता, लेखिका एवं कवियत्री ने प्रोफेसर सुधा राय, पूर्वविभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के साथ अपनी बातचीत में एक कवयित्री बनने की यात्रा पर चर्चा की। उन्होंने कविता के माध्यम से आघात और जीवन के अनुभवों से निपटने के उदाहरण प्रस्तुत किए और अपनी सशक्त नारीवादी आवाज़ के लिए काव्य में स्थान पाने की बात कही। उन्होंने छात्राओं को लेखन और प्रकाशन की दुनिया को खोजने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन डॉ. स्वाति धनवानी, सह-आयोजक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका मूल्यांकन एमएनआईटी, जयपुर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति भट्ट ने किया। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान जयपुरिया कॉलेज की दिव्या तेवतिया ने हासिल किया, दूसरा और तीसरा स्थान एसएस जैन कॉलेज के रमेश कुमार और कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की दृष्टि शर्मा ने प्राप्त किया।  साहित्य महोत्सव में अगली प्रतियोगिता ट्रेलर/टीज़र प्रतियोगिता थी, जिसका मूल्यांकन निर्देशक और थिएटर कलाकार चिन्मय मदान ने किया। इस प्रतियोगिता में कानेड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की तिथिक्षा शर्मा विजेता रहीं।  इसके बाद फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका मूल्यांकन कलाकार सुश्री वसुधा शर्मा ने किया। राजस्थान कॉलेज के मुकेश ने पहला स्थान हासिल किया। महाराजा कॉलेज के मयंक ने दूसरा स्थान और जीडब्ल्यूपीसी कॉलेज की रमशा मसीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले दिन का समापन “परवाज़“ ओपन माइक प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसका मूल्यांकन श्री ऋषि दीक्षित, ओपन माइक कलाकार, और श्री विनोद कुमार जोशी, थिएटर और वॉयस आर्टिस्ट ने किया। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान महाराजा कॉलेज के युवराज सिंह परमार ने प्राप्त किया, दूसरा और तीसरा स्थान कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की मुस्कान अवस्थी और एसएस जैन सुबोध कॉलेज की तृषिता मुखर्जी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के उभरते हुए उद्यमियों द्वारा प्रायोजित किया गया। ऐश्वर्या सिंह (गुडलस्ट), साक्षी कुमावत (श्याम जी टेक्सटाइल्स), श्रेया शर्मा (केक पार्लर), प्रेरणा (अनिवा),अक्षर (वॉफल 99),गौरांगिनी विजयवर्गीय (गौरी – आर्ट स्टूडियो), हर्षिता राजावत (ज्वेल्स बाय निहारिका) एवं दीक्षा भोजवानी (हर क्लोसेट)। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी, फैशन शो, ट्रेजर हंट, बुक कवर डिजाइन एवं बैंड फरर्फोमस आयोजित किये जायेगे।

On 19th December, 2024, the Department of English, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur began its two day Literature Festival SAGA’24 to be held on 19th and 20th December. The theme of the literature fest is Gothic Reverie. SAGA’24 commenced with a play “The Monkey’s Paw.” The play, was supervised by Dr. Preeti Sharma and directed by Ms. Bhavya Puri. The play enthralled the audience with its eerie atmosphere and thought-provoking themes. “The Monkey’s Paw” was a resounding success. The inaugural of the programme began with the welcome address of Dr. Seema Agarwal, Principal. The overview of the programme was given by Dr. Preeti Sharma, Organizer of the event. Director, Dr Rashmi Chaturvedi with her words of blessings declared the opening of SAGA 2024. The chief guest of the event Dr Sonali Pattnaik, award winning author and poet discussed her journey of becoming a poet during  her conversation with Professor Sudha Rai, former Head, Department of English, University of Rajasthan. She gave examples using poetry to negotiate trauma and life experiences and finding a space in poetry for her strong and distinct feminist voice. She encouraged the students to explore the world of writing and publishing. The inaugural was concluded with the Vote of thanks given by Dr. Swatti Dhanwni, Co-organizer of the event. Soon after the inaugural , debate competition was held ,judged by Dr. Preeti Bhatt, Associate Professor, MNIT, Jaipur. The first prize was secured by Divya Tewatiya from Jaipuria College, the second and third prize by Ramesh Kumar and  Drishti Sharma from SS JAIN college and Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, respectively. The fest continued with Trailer/Teaser, judged by Chinmay Madaan, director and theatre artist. The winner for the event was Tithiksha Sharma from Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya. Next activity was the Face painting competition “Coven Of Colours”, the judge for the event was Ms. Vasudha Sharma, artist. Mukesh from Rajasthan College secured the first position. Mayank from Maharaja college secured second position and  Ramsha Masim from GWPC college secured third position. The day one concluded with Parwaz – an open mic contest judged by Mr. Rishi Dixit, an open mic artist and Mr. Vinod Kumar Joshi, theatre and voice artist. The first prize was secured by Yuvraj Singh Parmar from Maharaja college, second and third positions were secured by Muskan Awasthi and Trishita Mukherjee from Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya and SS JAIN Subodh College, respectively. The event was sponsored by the college’s budding entrepreneurs Aishwarya Singh (Gudlust),  Sakshi kumawat (Shyam ji textiles),Shreya sharma (Cake Parlour), Prerna (Aniwa), Akshar (Waffle 99), Gourangini Vijayvargia (Gouri – Art studio), Harshita Rajawat (Jewels by Niharika) Diksha bhojwani( Her closet).The day was filled with soul- stirring performances, leaving the audience mesmerized.

SAGA'24 Day-2

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित सागा‘24 (साहत्यिक महोत्सव) के समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रो. मालाश्री लाल, एक प्रसिद्ध लेखिका, संपादिका और संकलनकार, महारानी गायत्री देवी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार की प्राप्तकर्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षिका और शैक्षिक प्रशासक रहीं। प्रो. मालाश्री लाल ने बताया कि भारतीय संदर्भ में भी कई गौथिक चरित्र रहे हैं, जैसे रावण, अलक्ष्मी, कंस आदि। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत भाषण में शैक्षणिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की सह-संयोजिका, मिस ऋषिता शर्मा ने पूरे आयोजन का सार प्रस्तुत किया और मुख्य अतिथि प्रो. मालाश्री लाल ने अपने समापन भाषण में आयोजन की सफलता की प्रशंसा की और प्रतिभागियों को अपने जीवन में सीखे गए ज्ञान को लागू करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय  की निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने अतिथि प्रो. मालाश्री लाल का औपचारिक स्वागत किया। इस महोत्सव का विषय “गॉथिक रिवरी” था। निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने समापन भाषण दिया और छात्राओं से गॉथिक साहित्य के विभिन्न पहलुओं की खोज करने का आह्वान किया। आयोजनकर्ता डॉ. प्रीति शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सागा’24 को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। सागा‘24 के दूसरे दिन की शुरूआत क्विज़ से हुई। जिसमें पहला स्थान श्री महावीर कॉलेज के विजय सोनी और मोहित जांगिड़ ने हासिल किया। दूसरा स्थान कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की अपूर्वा मित्तल और मेघा शर्मा ने और तीसरा स्थान राजस्थान विश्वविद्यालय के माधव शर्मा और अक्षत शर्मा ने प्राप्त किया। दिन की अगली आकर्षक गतिविधि फैशन एक्स्ट्रावेगांज़ा रही, जिसमें छात्र-छात्राओं ने साहित्यिक पात्रों के रूप में सजीव होकर अपनी भूमिका को प्रस्तुत किया। उनकी रचनात्मकता और बोल्ड डिजाइन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें पहला स्थान जीडब्ल्यूपीसी की माहि सैनी ने, दूसरा स्थान जीडब्ल्यूपीसी की ही ऋद्धि सैनी ने और तीसरा स्थान राजस्थान विश्वविद्यालय कॉलेज के आयुष मिश्रा ने प्राप्त किया। दिनभर की गतिविधियाँ रोमांच और रचनात्मकता से भरी हुई थीं। ट्रेज़र हंट में प्रतिभागियों ने पहेलियाँ हल कीं और विभिन्न स्थानों पर छिपे सुरागों को खोजा। इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय कॉलेज की टीम ने पहला स्थान जीता। बुक कवर डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ‘बुक कवर’ डिज़ाइन किये। उत्कृष्ट डिज़ाइनों को प्रदर्शित किया गया और विजेताओं को उनकी कला के लिए सम्मानित किया गया। पहला स्थान कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की भूमिजा चौधरी को, दूसरा और तीसरा स्थान कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की सिद्धि सोनी और राजस्थान कॉलेज के यथार्थ ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन विशाखा खंडेलवाल (कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय) द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत प्रस्तुतियों से हुआ, जिसमें ट्वेंटीज एंड काउंटिंग बार्स ने भी संगीत की प्रभावशाली प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच जीवंत संगीत और ऊर्जा से भर गया, जहां हर प्रस्तुति ने दर्शकों को अपनी कला और जुनून से अभिभूत कर दिया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक थे ऐश्वर्या सिंह (गुडलस्ट), साक्षी कुमावत (श्याम जी टेक्सटाइल्स), श्रेया शर्मा (केक पार्लर), प्रेरणा (अनीवा), अक्षर (वाफल 99), गौरण्गिनी विजयवर्गीय (गौरी-आर्ट स्टूडियो), हर्षिता राजावत (ज्वेल्सबाय निहारिका) और दीक्षा भोजवानी (हर क्लोसेट)। यह आयोजन सकारात्मकता के साथ समाप्त हुआ, और सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में यहां से प्राप्त सीख और अनुभवों को उपयोग में लाने की उम्मीद जताई।

 

SAGA’ 24 the Annual Literature Festival of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya organized by the Department of English concluded with a valedictory programme presided by the chief guest Prof. Malashri Lal. Principal, Dr. Seema Agrawal formally welcomed the chief guest and delivered the welcome address highlighting the importance of academic events in fostering innovation and encouragement among the students. Miss Rishita Sharma, the Co-Organizer  of the event presented a compiled report of the event, summarizing the sessions and key moments. The valedictory address was delivered  by Prof. Malashri Lal, a renowned writer, editor, and anthologist, recipient of the Maharani Gayatri Devi Award for Women’s Excellence. In her valedictory address she explored the fascinating intersection of Indian tradition and the gothic genre. She highlighted how the gothic sensibility is embedded in Indian mythology, drawing parallels between characters like Ravana and Aalakshmi with traditional gothic figures, marked by their darkness and moral ambiguity. Prof. Malashri discussed the presence of gothic elements in Indian folklore, particularly in the mysterious and eerie stories from regions like Kashmir and Sikkim. She emphasized the deep-rooted connection between Indian culture and the gothic, revealing how local myths often intertwine with the supernatural. Dr. Rashmi Chaturvedi, the Director, offered the concluding remarks and urged the students to explore the nuances of Gothic literature. Dr. Preeti Sharma, organizer of the event concluded the ceremony with a vote of thanks, expressing gratitude to the speakers, participants, and volunteers, and acknowledged the collective effort that made SAGA’24 a success. The second day of SAGA opened with a quiz which had multiple rounds. The first prize was secured by Vijay Soni and Mohit Jangid from Shree Mahaveer College. The second and the third prizes were secured by Apoova Mittal and Megha Sharma from Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya and Madhav Sharma and Akshat Sharma from University of Rajasthan, respectively. The day continued with Fashion Extravaganza where the students dressed up as literary figures and explained their characters. The audience was captivated by the bold and imaginative designs. The first position was backed by Mahi Saini GWPC while the second and third positions were bagged by Riddhi Saini from GWPC, and Ayush Mishra from University of Rajasthan College. The day was filled with excitement and creativity as a series of events unfolded, each offering something unique for participants and the audience alike. The excitement continued with the Treasure Hunt, which had participants racing around the venue in search of hidden treasures. Teams worked together to solve riddles and complete challenges, navigating through various locations to uncover clues.  The first prize was won by the team of University of Rajasthan College. The Book Cover Designing participants were tasked with designing covers for books. The best works were displayed for all to admire, with the winners receiving recognition for their artistic talents. The first position was given to Bhumija Chaudhary of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya and the second and third positions were secured by Siddhi Soni of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya and Yatharth of Rajasthan College. The event ended with  mesmerizing Musical Performances by Vishakha Khandelwal of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya along with Twenties and Counting bars who showcased their impressive range of musical talent. The stage came alive with sound and energy where each performance captivated the audience, leaving them in awe of the skill and passion on display. The sponsors of the event were Aishwarya Singh (Gudlust), Sakshi Kumawat (Shyam ji textiles), Shreya Sharma (Cake Parlor), Prerna (Aniwa), Akshar (Waffle 99), Gourangini Vijayvargia (Gouri- Art studio), Harshita Rajawat – (Jewels by Niharika) and Diksha Bhojwani (Her closet). The event ended on a positive note, with everyone looking forward to applying the insights gained in the future.