कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के परिधान उत्पादन और निर्यात प्रबंधन (जीपीईएम) विभाग द्वारा दिनांक 18 दिसंबर, 2024 को ‘आईडेटिफाई योर पर्सनल स्टाइल विथ वार्डरोब प्लानिंग” विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। सत्र विशेषज्ञ डॉ. सुरभि माथुर, सहायक आचार्य, आर्थिक प्रशासन एवं वित्तीय प्रबंध (ईएएफएम) ने छात्राओं को अपने व्यक्तित्व को पहचानना सिखाया तथा अलमारी को सुनियोजित करने के तरीके भी बताए। छात्राओं को प्रिंसिपल ऑफ डिजाइन और एलिमेंट्स ऑफ डिज़ाइन के बारे में भी बताया। सत्र में 53 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा क्विज के माध्यम से अपने व्यक्तिव तथा अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को पहचाना।