कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा “मासिक धर्म स्वच्छता और व्यक्तित्व विकास“ पर दिनांक 14 दिसंबर, 2024 कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसे प्रॉक्टर एंड गैंबल द्वारा प्रायोजित और वाई कनेक्ट द्वारा संचालित किया गया था। सत्र की विशेषज्ञ रवीना चौधरी सॉफ्ट स्किल ट्रेनर एडुनेट फाउंडेशन ने छात्राओं को मासिक धर्म दौरान स्वच्छता तथा व्यक्तिगत स्वच्छता व सुरक्षित साधनों के बारे में जागरूक किया। सत्र में संचार कौशल में सुधार के लिए रणनीतियाँ, आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु चर्चा की गई। सत्र में लगभग 500 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं को गिफ्ट हैम्पर और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह सत्र छात्राओं के लिए संवादात्मक और जानकारीपूर्ण था।