Blood Donation Camp

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं एचडीएफसी बैंक, परिवर्तन संस्था जयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में जिला समन्वयक डॉ. गोविंद शरण शर्मा की उपस्थिति में रक्तदान शिविर एवं विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के माध्यम से समाज को सेवा प्रदान करना था एवं विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व पर जागरूक करना शामिल था। साथ ही 1 दिसंबर, 2024 को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।  इस अवसर पर कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब ने युवा जनसमूह के बीच एच.आई.वी वायरस-एड्स विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर-निर्माण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, फेस-पेंटिंग प्रतियोगिता एवं रंगोली निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह उम्मीद जताई हैं कि इस प्रयास से न केवल रक्तदान में वृद्धि होगी, बल्कि युवा जनसमूह को एड्स से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूकता भी मिलेगी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं उप-प्राचार्य (अकादमिक) डॉ. रंजना अग्रवाल द्वारा रक्तदान कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ. जयन्ती गोयल, डॉ. मृणाली कांकर, डॉ. विष्णुप्रिया टेमाणी, अंकिता गुप्ता, महिमा रामचंदानी व चारूल शर्मा ने रक्तदान किया। शिविर में में 210 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल पुरी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत, एवं  महिमा रामचंदानी की सक्रिय भूमिका रही।

A Blood Donation Camp and World AIDS Day Program were organized at Kanoria PG mahila Mahavidyalaya , Jaipur under the joint aegis of the National Service Scheme, Red Ribbon Club, HDFC Bank, and Parivartan Sanstha, Jaipur, in the esteemed presence of District Coordinator Dr. Govind Sharan Sharma. The primary objective of the blood donation drive was to serve society through blood donation and to create awareness among students about its significance. Additionally, December 1, 2024, was observed as World AIDS Day. On this occasion, the Red Ribbon Club of Kanoria PG mahila Mahavidyalaya conducted various competitions such as poster-making, painting, face-painting, and rangoli-making to raise awareness about HIV/AIDS among the youth. The Principal of the college, Dr. Seema Agrawal, addressed the program and expressed hope that such initiatives would not only increase blood donations but also enhance awareness among the youth regarding issues related to AIDS. Principal Dr. Seema Agrawal and Vice-Principal (Academic) Dr. Ranjana Agrawal motivated the students by donating blood themselves. Faculty members Dr. Jayanti Goyal, Dr. Mrinali Kankar, Dr. Vishnupriya Temani, Ankita Gupta, Mahima Ramchandani, and Charul Sharma also contributed by donating blood. The program saw active participation and coordination from Program Officers Dr. Anchal Puri, Vijayalakshmi Gupta, Dr. Renu Shaktawat, and Mahima Ramchandani. 210 people participated enthusiastically in the camp.