World Philosophy Day

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा गरुवार, दिनांक 21 नवम्बर, 2024 को ‘वर्ल्ड फिलॉसफी डे’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ वर्ल्ड फिलॉसफी डे के परिचय के साथ हुआ, जिसमें वर्ल्ड फिलॉसफी डे की महत्तवता और इसको मनाने के उद्देश्य के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्राओं के लिये आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने दार्शनिक शब्दावली पर अपने विचार प्रकट किये इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य दर्शनशास्त्र की छात्राओं में तार्किक क्षमता का विकास करना, साथ ही अपने विचारों को प्रकट करने के लिये मुक्त मंच प्रदान करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को दर्शनशास्त्र के महत्व के बारे में बताया और दर्शनशास्त्र के माध्यम से चीजों को कैसे जाने इस पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया अंत में सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में लगभग 25 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।