10 -Day Workshop (The Personal is Political)


  लैंगिक असमानता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु कार्यशाला का सफल समापन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला “पर्सनल इज़ पॉलिटिकल” का दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 को समापन हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं में लैंगिक असमानता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उन्हें सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में विभिन्न विषयों से जुड़ी 100 पंजीकृत छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न विशेषज्ञों डॉ. ऋचा चतुर्वेदी, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. मोहिता चतुर्वेदी, डॉ. स्वीटी माथुर, डॉ. शुचि चौधरी, रिषिता शर्मा, भव्या पुरी एवं एडवोकेट श्वेता पारिख द्वारा दिए गए व्याख्यानों, समूह चर्चाओं और संवाद सत्रों में अपने विचार साझा किये। इस दौरान, छात्राओं को यह समझने का अवसर मिला कि व्यक्तिगत मुद्दे और अनुभव किस प्रकार व्यापक राजनीतिक संदर्भों से जुड़े होते हैं और उनका समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है। समापन समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा, “यह कार्यशाला एक सफल प्रयास था, जिसमें छात्राओं ने न केवल अपने विचारों को व्यक्त किया, बल्कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रूप से चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे आये। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला प्रतिवेदन डॉ. प्रीति शर्मा द्वारा पढ़ा गया, और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मोहिता चतुर्वेदी ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन रिषिता शर्मा द्वारा किया गया। यह कार्यशाला एक सार्थक पहल थी, जिसने महिलाओं को सशक्त बनाया और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक कदम बढ़ाया। कार्यशाला के दौरान  अंग्रेजी विभाग द्वारा वार्षिक साहित्य महोत्सव सागा-24 का पोस्टर विमोचन किया गया । The 10-day workshop “Personal is Political” concluded on October 24, 2024, at Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya. The objective of the workshop was to raise sensitivity towards gender inequality among students and to make them aware of social justice, equality, and democratic values. A total of 100 registered students from various disciplines actively participated, sharing their thoughts in lectures, group discussions, and interactive sessions conducted by experts  Dr. Richa Chaturvedi, Dr. Preeti Sharma, Dr. Mohita Chaturvedi, Dr. Sweety Mathur, Dr. Shuchi Chaudhary, Rishita Sharma, Bhavya Puri, and Advocate Shweta Parikh. During this workshop, the students had the opportunity to understand how personal issues and experiences are connected to broader political contexts and their impact on society. the college principal, Dr. Seema Agrawal, said, This workshop was a successful initiative where students not only expressed their views but also engaged in collective discussions to find solutions to their problems. She encouraged the students to come forward and bring positive changes in society. The college director, Dr. Rashmi Chaturvedi, stated that such programs play a vital role in empowering women and making them aware of their rights. The workshop report was read by Dr. Preeti Sharma, and the vote of thanks was presented by Dr. Mohita Chaturvedi. The event was moderated by Rishita Sharma. This workshop was a meaningful initiative that empowered women and made them aware of their rights, taking a step towards positive change in society. During the workshop, the English Department also unveiled the poster for the annual literary festival SAGA-24.