कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 को विषय “पार्लियामेंट्री प्रोसेस एंड प्रोसीजर्स इन इंडिया“ पर एक संवादात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. एम. एम. सेमवाल, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, एच एन बी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड रहे। प्रो. सेमवाल ने छात्राओं को वीडियो के माध्यम से संसदीय कार्यवाहियों से अवगत कराया। साथ ही भारतीय संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों की पेचीदगियों एवं संविधान संशोधन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पुरानी एवं नई संसद की बैठक व्यवस्था का भी अपने व्याख्यान में उल्लेख किया। कार्यक्रम में 102 छात्राएँ उपस्थित रही। छात्राओं ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से कार्यक्रम को रूचिपूर्ण बनाया। कार्यक्रम में विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. पालू जोशी, पूर्वा भारद्वाज, डॉ. निमिषा गौड़, डॉ. संजू शर्मा एवं डॉ. आशु सिन्हा की सक्रिय भागीदारी रही।