Dandiya Utsav 2024

नवरात्रि की धूम में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मनाया डांडिया एवं गरबा उत्सव कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय में 05 अक्टूबर को डांडिया उत्सव 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में सजी लगभग 1500 छात्राओं  ने कार्यक्रम का आनन्द उठाया। इस आयोजन के लिये नृत्यम डांस क्लब द्वारा 10 दिवसीय डांडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य निर्देशक युवराज सोनी ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। इन छात्राओं ने गुजराती एवं बॉलीवुड गानों ढोली रा, गरबे की रात में, चौगाड़ा तारा गानों पर स्टेट पर प्रस्तुति दी। डॉ. कामाक्षी तोमर व डॉ. मृणाली कांकर के सहयोग से यह कार्यशाला सफल रही। इस उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई और प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं को कई टाइटल दिये गए, जिनमें बैस्ट आउटफिट अंजना शर्मा, एम.एससी तृतीय सेमेस्टर, बैस्ट हैयर-डू खुशी सोनी, बीबीए द्वितीय वर्ष, बैस्ट ज्वैलरी आंचल, बीबीए प्रथम वर्ष, डांडिया क्वीन प्रिया माहेश्वरी, बी.कॉम. प्रथम वर्ष एवं बैस्ट ग्रुप को चुना गया। प्राध्यापिकाओं में बैस्ट आउटफिट मिस अंजलि जालू, बैस्ट हेयर-डू डॉ. साक्षी सिंह, बैस्ट ज्वैलरी डॉ. मृणाली कांकर एवं डांडिया क्वीन डॉ. प्रगति नाटाणी को चुना गया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर व डॉ. रंजना अग्रवाल व निर्णायकों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पादों, सजावटी सामान और खाने-पीने की 19 स्टॉल भी लगाई गई।