Pre RD Camp Selection

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में एनएसएस के संभाग स्तरीय पूर्व-गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का हुआ आयोजन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा 4 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय परिसर में युवा मामलात् एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संभाग स्तरीय पूर्व-गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जयपुर, कोटा, दौसा, जोबनेर व अलवर से 105 स्वयंसेवक प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर का शुभारम्भ श्रेत्रीय निदेशक श्री. एस.पी. भटनागर, राज्य समन्वयक श्री के.के. कुमावत एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री कोमल सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांख्यिकी अधिकारी श्री दिनेश गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा एवं डॉ. सुधीर वर्मा एवं सत्येन्द्र कुमार जी ने सक्रिय भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उन्होंने सभी प्रतिभागियों को एन.एस.एस के माध्यम से अपने जीवन एव समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शारीरिक फिटनेस, परेड, सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. आंचल पुरी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणू शक्तावत, महिमा रामचंदानी एवं चारूल शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।