Celebration of Gandhi Shastri Jayanti

गांधी-शास्त्री जयन्ती समारोह 02 अक्टूबर, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में गांधी-शास्त्री जयन्ती के अवसर पर पुस्तकालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और छात्राओं को गांधी जी के आदर्शों को जानने समझने के लिये उनके साहित्य का अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही वर्तमान संदर्भ में उनके विचारों की प्रासंगिकता समझायी। पुस्तकालयाध्यक्ष मंजू राठौड़ ने सभी का स्वागत किया और प्रदर्शनी की जानकारी दी। इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित व उनसे जुड़े पहलुओं को उजागर करने वाली विभिन्न पुस्तकों का छात्राओं ने अवलोकन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संगीत विभाग की 14 छात्राओं द्वारा संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभा बजाज एवं तबला वादक कपिल कुमार के साथ महात्मा गांधी के प्रिय भजनों (वैष्णव जन, रघुपति राघव, हे राम, साबरमती के संत) की संगीतमय प्रस्तुति भी दी गयी इस आयोजन में उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल के साथ प्राध्यापिकाओं व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम संचालन डॉ. धर्मा यादव ने किया।