कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज की ओर से दिनांक 30 सितम्बर, 2024 को ‘गांधी नगर महिला थाने’ का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसका एकमात्र उद्देश्य छात्राओं को महिला सलाह सुरक्षा केंद्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। डॉ. रेणुका पामेचा द्वारा छात्राओं को एफआईआर, शिकायत व पांबदी, थाने के नियम, पुलिस की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की व साथ ही महिला हिंसा को रोकने के लिये जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. स्वीटी माथुर के द्वारा किया गया। डॉ. दयंमती सोढ़ा एवं डॉ. मीनाक्षी धारीवाल की सक्रिय भूमिका रही। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस शैक्षणिक भ्रमण की सराहना की।