कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के लेखाशास्त्र एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा दिनांक 27 सितम्बर, 2024 को वाणिज्य संकाय की छात्राओं के लिये ‘करियर अपौरचुनीटी’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की मुख्य वक्ता सीए सोनल साबू (करियर काउंसलिंग स्पेशलिस्ट) रही। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्वागत वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बी.कॉम एवं बीबीए में स्नातक के अलावा अन्य करियर अवसरों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिये, जिनका उन्हें भविष्य में लाभ मिल सकता है। मुख्य वक्ता ने छात्राओं को बी.कॉम के साथ सी.ए., सी.एस, सीएफए तथा स्नातक के बाद एमबीए, सीएमए, सीपीए को उत्तम विकल्पों के रूप बताया। इसी के अंतर्गत उन्होंने यूपीएससी में होनेवाली परीक्षाओं जैसे इंडियन कोस्ट अकांउटिंग सर्विसेस, पीएसयू की एक्जियूक्यूटिव फाइनेंस एवं कॉमर्स क्षेत्र की राज्य सरकारी परीक्षाओं के बारे में बताया।
इस सत्र में करीब 70 छात्राओं और उप-प्राचार्य (महाविद्यालय विकास) डॉ. रंजुला जैन के साथ वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं।