मानक क्लब के अंतर्गत इस वर्ष की प्रथम गतिविधि मानक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त, 2024 को किया गया

भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर द्वारा कनोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में गठित मानक क्लब के अंतर्गत इस वर्ष की प्रथम गतिविधि मानक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त, 2024 को किया गया। प्रतियोगिता में मानक क्लब के 50 सदस्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के मानक क्लब के मेंटर प्राध्यापिका महिमा रामचंदानी (मनोविज्ञान) ने मानक क्लब के उद्देश्य व गतिविधियों की जानकारी दी। प्राध्यापिका डॉ. रचना गोस्वामी ने भारतीय मानक ब्यूरो के आई.एस.आई मॉर्क, हॉलमार्क, इकोमॉर्क की जानकारी देते हुए उत्पादों की शुद्धता व मानवीकरण के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित कर छात्राओं का प्रोत्साहन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपूर्वा मिततल, द्वितीय स्थान खुशी कजाला, तृतीय स्थान आरोही सोरल, चतुर्थ स्थान सिमरन शर्मा ने प्राप्त किये। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापिका मेधा बाबेल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।