Rakhi Exhibition

दो दिवसीय हस्तशिल्प राखी प्रदर्शनी का शुभारंभ

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के ’सुकृति’-आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा आज से दो दिवसीय (13 से 14 अगस्त, 2024) हस्तशिल्प राखी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं को उनके सृजनात्मक एवं स्वरोजगार योग्यता के सर्वांगीण विकास के लिये ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। प्रदर्शनी में 50 छात्राओं द्वारा कुल 23 स्टॉल लगाई गई, जिसमें छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित राखियाँ, पेपरमेशी आर्ट एवं कुरोशिया गिफ्ट आइटम, ट्रे गार्डन, लड्डू-गोपाल पोशाक, मिलेट कुकीज एवं कप-केक, साज-सज्जा की सामग्री आदि वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में स्टॉल प्रतिभागियों को हस्तशिल्प, सर्वांगीण प्रदर्शन एवं साज-सज्जा के आधार पर स्टॉल ऑफ द डे की उपाधि प्रदान की गई। इसी क्रम में इशिता धारीवाल, बी.कॉम. तृतीय वर्ष को बाजीगर, अमीक्षा, बी.ए. इंग्लिश ऑनर्स प्रथम वर्ष को हुनरमंद व वनिशा नवारिया, बी.ए. द्वितीय वर्ष को कलाकार की उपाधि प्रदान की गई। प्रतियोगिता की निर्णायक उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर एवं  उप-प्राचार्य डॉ. मनीषा माथुर द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। क्लब संयोजिका डॉ. विष्णुप्रिया टेमाणी ने बताया कि क्लब द्वारा छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने व उन्हें मंच प्रदान करने हेतु विभिन्न त्यौहारों पर इस प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। प्रदर्शनी में क्लब सदस्य डॉ. चेतना शर्मा, डॉ. दीप्ती चौहान, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. मनीषा खींची, दिव्या शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।